सहरसा, प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह) सहरसा, बिहार में बाढ़ की समीक्षा को लेकर बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह प्रभारी मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा मंगलवार को सहरसा दौरे पर पहुंचे, महिषी प्रखंड के कुन्दन गांव और कोसी तटबंध के 98 किलोमीटर स्थित स्पर पर कोसी नदी से हो रहे कटाव निरोधी कार्यो का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी कौशल कुमार सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री के सहरसा आगमन पर महिषी प्रखंड के बहुरवा चौक पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रभारी मंत्री काफिले का घेराव करके मांग की कि महिषी प्रखंड के सभी ग्यारह पंचायतों को बाढ़ प्रभावित घोषित करते हुए पीड़ितों को बाढ़ आपदा राहत राशि दी जाए। प्रभारी मंत्री जी के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। जिसके बाद प्रभारी मंत्री जीवेश मिश्रा का काफिला सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र पहुंचा जहां उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल का जायजा लेते हुए बड़े स्तर पर बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और उपस्तिथ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री के साथ महिषी विधायक गुंजेश्वर साह, सोनवर्षाराज विधायक रत्नेश सादा, जिला भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।