मधुबनी/प्रमोद कुमार यादव (मालंच नई सुबह)मधुबनी पुलिस लाइन के पास गुरुवार को भारतीय जन लैब का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ रामप्रीत पासवान लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह में विधान परिषद के सदस्य घनश्याम ठाकुर, पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ के साथ अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि मंत्री डॉ. रामप्रीत पासवान के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। वही आनंद कुमार एवं संजय कुमार के द्वारा आगत मुख्य अतिथि डॉ रामप्रीत पासवान माननीय मंत्री पीएचईडी बिहार सरकार एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधान पार्षद समीर महासेठ एवं माननीय श्री घनश्याम ठाकुर विधान पार्षद को बुके एवं पाक और चादर से सम्मानित किया ।भारतीय जन लैब जिला मुख्यालय का इकलौता लैब है। जिसके द्वारा वरिष्ठ नागरिकों एवं पत्रकारों के लिए विशेष सुविधा मुहैया कराने की बात कही गई। बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के जांच एवं अनुशंसा पर न्यूनतम फीस की सेवा भी उपलब्ध कराने की बात कही गई। आईएसओ से प्रमाणित भारतीय जन लैब के द्वारा प्रखंड वार समय-समय पर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।आगत अतिथियो के प्रति धन्यवाद ञापन लैब के प्रबंध निदेशक आनंद कुमार ने किया ।