भाकपा(माले) हायाघाट प्रखंड कमिटी बैठक संपन्न
दरभंगा(हायाघाट) प्रतिनिधि मालंच नई सुबह-
गुरुवार को भाकपा(माले) हायाघाट प्रखंड कमिटी की बैठक संतोष यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, विश्वनाथ पासवान,मो.लालू,महावीर पासवान,फूलो देवी,मंजू देवीश आदि ने शिरकत किया। बैठक में संगठन को मजबूत करने,महिला संगठन ऐपवा की सदस्यता अभियान चलाने,ग्रामीण गरीबों के सवालों पर जनांदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि भाजपा व संघ परिवार सचेत रूप से साजिश करके हायाघाट में आपसी भाईचारा और मिल्लत से रह रहे लोगों के बीच आग लगाने में लगी हैं। बैठक को संबोधित करते हुए माले नेता महफूज आलम “मो लालू ने कहा कि हायाघाट का प्रशासन जनता के समस्याओं को निदान करने के बदले लापरवाह व उदासीन बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि हायाघाट नगर पंचायत के गठन के 2 साल हो गया। लेकिन राशि के आवंटन के अभाव में विकास कार्य बिल्कुल ठप्प हैं। और नगर पंचायत में अफसरशाही हावी हैं। हायाघाट नगर पंचायत के सवाल पर जल्द ही आंदोलन तेज किया जायेगा। भाजपा के नफरत की राजनीति के भंडाफोड़ करने के लिए गांव गांव में बैठक करने का निर्णय लिया गया। जन समस्याओं को लेकर हायाघाट प्रखंड पर ग्रामीण गरीबों का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन 5 सितंबर को करने का आह्वान किया गया।बैठक में चन्द्रयान मिशन -3 की सफलता पर ईसरो के वैज्ञानिकों के मेहनत को सलाम करते हुए बधाई दिया