मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

भरगामा: प्रशासन पर भारी अतिक्रमणकारी

अररिया प्रतिनिधि मालंच नई सुबहअररिया जिला के भरगामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर में कमलेश्वरी सिंह के घर से लछहा नदी तक जाने वाली कच्ची सड़क पर प्रशासन पर अतिक्रमणकारी भारी पड़ रहे हैं। एक तरफ प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाती है,वहीं दूसरी ओर अतिक्रमण करने वाले उनके इस आदेश को मानने को तैयार नहीं हैं। फुटानी चौक हो चाहे महथावा के बुद्ध चौक हो या फिर सिमरबनी चौक,सभी जगहों पर दुकानदारों ने रोड को अतिक्रमण कर रखा है। खास कर शंकरपुर के बघवा राजपूत टोला की मुख्य सड़क पर तो अतिक्रमणकारियों ने हद मचा रखी है। प्राप्त जानकारी अनुसार लगभग महीनों दिन पहले कई दशक से पड़े कच्ची सड़क को पक्की करण करने का कार्य प्रारंभ किया गया था,लेकिन संवेदक के अपने आदमी का बीच सड़क पर लगे बांस का बगीचा को हटाने में संवेदक तथा बागीचा मालिक को बड़ी दया आने लगी जिसके वजह से कच्ची सड़क का पक्की निर्माण कार्य महीनों से बंद पड़ा हुआ है। मालूम हो कि इस अतिक्रमणकारियों का खबर लगभग 20 से 25 दिनों पहले भी प्रमुखता से छापी गई थी,जिसमें फरबिसगंज एसडीओ सुरेन्द्र कुमार अलबेला का भी पक्ष को प्रमुखता से छापा गया था,इसके बावजूद भी प्रशासन की आंख इस सड़क को नहीं देख पाती है। और ना ही अतिक्रमण मुक्त करा पाती है। जिस कारण बस संवेदक भी चुप्पी साधे हुए हैं। कहीं ऐसा तो नहीं प्रशासन को भी डर सा रहता है कि कहीं अतिक्रमणकारियों का बांस बगीचा हटाने में प्रशासन पर ही ना भारी पड़ जाए अतिक्रमणकारी और प्रशासन को बांस बगीचा हटाना महंगा ना पड़ जाय। अगर ऐसा नहीं तो आखिरकार अब तक सड़क पक्की करण का कार्य बाधित क्यों पड़ा हुआ है ? इस पर गांव के स्थानीय लोगों ने प्रशासन तथा संवेदक पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जाहिर की है। इस संबंध में संवेदक का पक्ष जानने के लिए उनसे फोन पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया,उनका फोन रिंग होता रहा लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *