मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

भरगामा: कच्ची सड़क पर कीचड़ से मुक्ति के हर प्रयास विफल,गांववासी हो रहे परेशान

अररिया प्रतिनिधि मालंच नई सुबह)अररिया.बारिश में आना जाना भारी दूभरः ग्रामीण कुंदन यादव,सच्चिदानंद यादव,अमित यादव,मुकेश यादव,कारी यादव ने बताया बारिश में सड़क की हालत इतनी खराब हो जाती है कि लोग अपना जरूरी काम करने के लिए भी गांव से बाहर नहीं जा पाते हैं। यहां के ग्रामीणों की यह समस्या कोई आज की नहीं है बल्कि विगत कई वर्षो पहले की है एक तरफ तो प्रशासन और जनप्रतिनिधि जिले में सड़क विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं और दूसरी ओर भरगामा प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 05 में दिनेश यादव के घर से केशी यादव के घर तक का रास्ता ग्रामीणों को चलने के लिए बेडमिसाली की सड़क तक नसीब नहीं है। गांव के स्कूली बच्चों को कीचड़ से लथपथ होकर आना जाना पड़ता है ग्राम रघुनाथपुर उत्तर निवासी छात्र प्रिंस यादव ने बताया कि गांव की सड़क नहीं बनने से हम बच्चों सहित पूरे गांव वालों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यह समस्या आज की नहीं करीब मेरे पापा के जन्म होने से पहले से है। लोग अपने जीवन के लिए छोटी-छोटी जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उन सभी का गांव से बाहर निकलना मुश्किल सा हो गया है। इस सड़क के लिए कई बार सरपंच,सचिव, समिति,मुखिया,जिला परिषद,प्रमुख,विधायक, सांसद यहां तक कि प्रशासन से भी जनसुनवाई में कई बार गुहार लगाई गई लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं। छात्र बाबुल ने कहा सड़क की समस्या से हर व्यक्ति परेशान हैं बरसात के समय सबसे ज्यादा दिक्कत आती हैं स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे को,आने जाने में कीचड़ की समस्या का सामना करते हैं हम सभी यही चाहते हैं गांव की यह सड़क बन जाए यहां की समस्या कितनी गंभीर है अधिकारी आकर खुद देख सकते हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *