बाहुरबा निवासी महावीर प्र. यादव के निधन पर शोकाकुल परिवारसे मिलने पहुंचे मधेपुरा
सांसद, प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह) सहरसा, सहरसा जिले के बनमा ईटहरी प्रखण्ड अंतर्गत सहुरिया पंचायत के बाहुरवा गांव निवासी पूर्व मुखिया सुभाषचंद्र यादव, प्रो० शिवनन्दन यादव एवं शिक्षक दीनदयाल दिनकर के पिताजी स्व० महावीर प्रसाद यादव उम्र करीब 90 वर्ष का विगत दिनों निधन हो गया था।जिसकी सूचना मिलने के उपरांत शनिवार को मधेपुरा सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव उनके आवास पहुंचकर परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व० महावीर प्रसाद यादव बहुत नेक दिल मिलनसार स्वभाव के साथ साथ अच्छे समाज सेवक थे, हमेशा निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करते थे ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, श्रद्धांजलि।
साथ में सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन, अनवार आलम, ललन मुखिया, रंजय यादव, डॉ० लुत्फुल्लाह, रामेश्वर यादव, नन्दन यादव, ब्रजेश यादव,रामु यादव, वकील सादा, रामपुकार यादव, अभिषेक कुमार उर्फ बाबू आदि स्थानीय लोग मौजूद थे ।