मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

बाल दुव्यर्वहार के खिलाफ कार्यवाही, नियम की जानकारी, के साथ जागरूकता अभियान क्रार्यक्रम चलाया जा रहा

बाल दुव्यर्वहार के खिलाफ कार्यवाही, नियम की जानकारी, के साथ जागरूकता अभियान क्रार्यक्रम चलाया जा रहा

फारबिसगंज प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
फारबिसगंज जिले के पांच प्रखंड  कुसांकाटा, अररिया, सिकटी, नरपतगंज एवं फारबिसगंज के कुल दस गाँव में निधारित स्थानों पर बाल दुव्यर्वहार के खिलाफ कार्यवाही, नियम की जानकारी, के साथ जागरूकता अभियान क्रार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस विषय पर फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत के वार्ड सं 18 प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा मे जागरूकता अभियान किया गया। जिसमें आगनबाडी केन्द्र सं 18422 , पंचायत समिति सदस्य  उपेन्द्र सोरैन, प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन, वार्ड पच 16  बाबुराम हेमरम, वार्ड सदस्य  मुकेश कुमार मंडल, रामु सोरेन सहित भारी संख्या में सभी वर्ग के लोग उपस्थित हुए और सभी ने विश्व मानव दुर्व्यवहार ट्रैफिकिंग के खिलाफ शपथ लिया। वहीं जागरूकता अभियान जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज, सहयोग कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में धर्मगुरुओं के साथ बच्चे भी शामिल हुए। सभी ने बाल संरक्षण अधिनियम से जुड़े समाज में स्थापित सारी कुव्यवस्था के खिलाफ शपथ लिया। वहां उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा कि हम सब इसके खिलाफ हैं और अपनी संघर्ष जारी रखेंगे। जबतक यह कुव्यवस्था पूरी तरह से समाप्त ना हो जाए। सरकार और प्रवर्तन एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से बच्चों की ट्रैफिकिंग रोकने के प्रयास में जुटी है। इस संगठित अपराध को देश में पूरी तरह से खत्म करने के लिए एक कड़े एंटी ट्रैफिकिंग कानून की सख्त जरूरत है।
इसलिए सरकार संसद में एंटी ट्रैफिकिंग बिल शीघ्र पास कराने का अनुरोध किया गया ।
जिसमें जिला प्रशासन अररिया, सम्मानित जनप्रतिनिधियों, एवं जनमानस के भागीदारी पर ही सफलता मिल सकती है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *