मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

प्रशासनिक सुरक्षा के बीच, ड्रोन कैमरा की निगरानी में निकाला गया मोहर्रम जुलूस

प्रशासनिक सुरक्षा के बीच, ड्रोन कैमरा की निगरानी में निकाला गया मोहर्रम जुलूस

फारबिसगंज प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
फारबिसगंज में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा भारी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था एवं ड्रोन कैमरा की निगरानी में मुहर्रम का जुलूस  निकाला गया।
मुस्लिम समुदाय द्वारा शनिवार को दसवीं के अवसर पर मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। इस दौरान लाठी, फरसों से की गई कलाबाजी तथा प्रदर्शन के क्रम में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। जिनका इलाज स्थानीय अस्पतालों में किया गया। फारबिसगंज के करबला के मैदान में सभी ताजिया जुलूस पहुंचे तथा मातमी शोर के साथ करबला मैदान के कई चक्कर लगाये। इस जुलूस को लेकर फारबिसगंज शहर समेत ग्रामीण इलाकों में पुलिस बलों तथा दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर बैजनाथ शर्मा, थानाध्यक्ष आफताब अहमद, सीओ, सहित पुलिस प्रशासन के कई पदाधिकारी इस दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर सक्रिय रहे। मीन कचहरी इमामबाड़ा के ताजिया जुलूस के नेतृत्व में सभी ताजिया करबला मैदान पहुंचे। इससे पहले शहर के पटेल चौक बंगाली टोला दस आना कचहरी के समीप मैदान में शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के ताजिया जुलूसों का जुटान हुआ। यहां से मीन कचहरी ताजिया की अगुवाई में विशाल जुलूस शहर के पटेल चौक, पुराना इंडियन आयल, बस स्टैंड, अस्पताल रोड, काली मेला रोड होते हुए करबला मैदान पहुंचे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *