मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

न्यायालय कैम्पस के के सामने लगा कचड़े का अंबार दुर्गंध फैला रहा

अररिया प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)
अररिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 में मुख्यमंत्री नाली गली योजना अंतर्गत सुभाष चौक से मजिस्ट्रेट कॉलोनी होते हुए फुसनी चौक तक प्रक्कलित राशि 10 लाख 43 सौ छिहत़तर रू़पये से नाले का निर्माण कराया गया है जो वर्तमान समय तक में ही ओझल हो गया है। इस जगह से ज्यादा गन्दगी और दुर्गंध शहर के किसी दूसरे जगह नही है। जबकि की यहां डीएम एसपी,एसडीएम सहित न्यायालय के जज कार्य करते हैं और न्यायाधीश का निवास स्थान है। इस मामले के लेकर बिहार विकास युवा मोर्चा के अध्यक्ष सह आरटीआई एक्टिविस्ट प्रसेनजीत कृष्ण ने कहा की न्यायालय कैम्पस के बगल में इतनी गन्दी का होना यह दर्शाता है की नप के अधिकारी बेपरवाह लापरवाह है। इसका एक अर्थ यह भी निकाला जा सकता है कि अब पदाधिकारीयों को कार्यवाही होने का भय नही है यही वजह है जिला प्रशासन और माननीय न्यायालय के सामने कचड़े का अंबार दुर्गंध फैल रहा है। हमारी मांग और आग्रह है कि व्यवहार न्यायालय अररिया के माननीय न्यायाधीश इसपर स्वतः संज्ञान लेते हुये जिला प्रशासन और नप प्रशासन पर दंडनात्मक कार्यवाही करने सहित इसका त्वरित निदान करवाने का आदेश दें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *