मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

नशा मुक्ति दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नशा मुक्ति दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजनदरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ज्ञान भवन, पटना में आयोजित माननीय मुख्यमंत्री कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखलाया गया। इस कार्यक्रम में मद्यनिषेध अभियान अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों से पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
मौके पर मंत्री उत्पाद एवं मद्य निषेध एवं निबंधन, विभाग सुनील कुमार एवं मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमार आदि द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया तथा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कृत कार्यवाही, अभियान की आवश्यकता, अभियान की मांग, अभियान का समर्थन एवं अभियान की सफलता पर प्रकाश डाला गया तथा इस अभियान को पूरी ईमानदारी के साथ जारी रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अंबेडकर सभागार में उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी शम्भू कुमार आर्य, उपस्थित थे।
इस अवसर पर अम्बेडकर सभागार के समीप सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए नशा मुक्ति अभियान की सफलता, नशा की बुराई एवं नशा मुक्ति अभियान में जन सहयोग की अपील गयी तथा कहीं भी मद्यपान या शराब बिक्री की सूचना मिलने पर 15545 पर सूचित करने का संदेश दिया गया।  इस अवसर पर उपरोक्त सभी पदाधिकारी एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *