दरभंगा में स्नातक, सत्र 2022- 25 के संस्कृत प्रतिष्ठा प्रथम वर्ष की परीक्षा चालू अगस्त माह के 7 एवं 10 तारीख को निर्धारित
दरभंगा में स्नातक, सत्र 2022- 25 के संस्कृत प्रतिष्ठा प्रथम वर्ष की परीक्षा चालू अगस्त माह के 7 एवं 10 तारीख को निर्धारित
दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डा आर एन चौरसिया ने परीक्षार्थियों को सलाह देते हुए कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में स्नातक, सत्र 2022- 25 के संस्कृत प्रतिष्ठा प्रथम वर्ष की परीक्षा चालू अगस्त माह के 7 एवं 10 तारीख को निर्धारित है। संस्कृत प्रतिष्ठा में 100- 100 अंकों के दो पत्र होते हैं। वही संस्कृत- प्राध्यापक डा चौरसिया ने बताया कि संस्कृत अधिकतम अंक देने वाला विषयों में आता है, जिसके लिए बेहतरीन अध्ययन के साथ ही उसे अच्छे से समझना, लिखने का अभ्यास करना तथा याद करना आवश्यक है। परीक्षा में अच्छे से प्रश्नोत्तरी कर गणित की तरह ही शत- प्रतिशत या उसके पास का अंक प्राप्त किया जा सकता है। वहीं
डा चौरसिया ने इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में पूरे सिलेबस का मूल पुस्तकों से पूर्ण एवं नियमित अध्ययन के साथ ही चिन्तन-मनन से अधिकतम अंकों की प्राप्ति संभव है।