थाली की झनझनाहट से गुंजा सीएचसी-पीएचसी परिसर, मौके पर मजूद आम जन ने भी किया आशा के मांगो का समर्थन
थाली की झनझनाहट से गुंजा सीएचसी-पीएचसी परिसर, मौके पर मजूद आम जन ने भी किया आशा के मांगो का समर्थन
दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर 12जुलाई से जारी ऐतिहासिक हड़ताल मंगलवार को 29वें दिन और भी व्यापकता के साथ नजर आई। इस मौके पर जिला के केवटी, बहादुरपुर, जाले, हायाघाट, हनुमाननगर, सिंघवारा सीएचसी व पीएससी परिसर में भूख के खिलाफ मासिक मानदेय के लिए आशाओं ने थाली बजाओ आंदोलन शुरू किया। इस मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए खेग्रामस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह आंदोलन के नेता देवेन्द्र कुमार ने कहा है कि थाली पीटो आंदोलन ने एकबार फिर आशाओं में आगे लड़ने के लिए ऊर्जा भर दी।
वहीं उन्होंने आंदोलन के तेवर को सलाम करते हुए कहा कि मांगें माने जाने तक हड़ताल जारी रहेगी। मुख्यमंत्री को हस्तक्षेप कर मांगों को पूरी कर हड़ताल समाप्त करानी चाहिए क्योंकि आमजन को परेशानी हो रही है। वही ऐक्टू के जिला प्रभारी डॉ उमेश प्रसाद साह ने कहा कि थाली की झनझनाहट से आज जिला के सभी सीएचसी-पीएचसी गूंजने लगा और तनिक देर के लिए परिसर में उपस्थित आम जन आश्चर्यचकित हो गया और बात को पूरी तरह समझने के बाद आमजन ने भी आशा के मांगों का समर्थन करते नजर आए।आज थाली पीटो आंदोलन का नेतृत्व विभिन्न प्रखण्डों के पीएचसी व सीएचसी पर अमिरा देवी, सुनैना कुमारी, निलम देवी, संयोगिता चौधरी, रंजू झा, अनवरी बानो, आदि ने संबोधित किया ।