मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

डीएमसीएच बचाओ दरभंगा एम्स बनाओ, अभियान समिति, नागरिक समाज दरभंगा

डीएमसीएच बचाओ दरभंगा एम्स बनाओ, अभियान समिति, नागरिक समाज दरभंगा

दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
डीएमसीएच बचाओ दरभंगा एम्स बनाओ, अभियान समिति, नागरिक समाज, दरभंगा के संयोजक सह राजद प्रदेश महासचिव उमेश राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का कड़ा प्रतिबाद किया है जिसमें नरेन्द्र मोदी ने दरभंगा एम्स के निर्माण हो जाने की बात कही है।  प्रधानमंत्री के इस बयान पर आश्चर्य ब्यक्त करते हुए कहा कि दरभंगा एम्स के निर्माण हो जाने की बात तो दूर बल्कि इसके लिए स्थल चयन और शिलान्यास भी नहीं हो पाया है। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और मोदी सरकार दरभंगा में एम्स का निर्माण नहीं होने देना चाहती, यदि इस मसले पर उनकी नियत साफ होती तो बिहार सरकार द्वारा आबंटित भूमि पर दरभंगा एम्स के निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के बजाय गैर तथ्यात्मक तकनीकी कारणों की आड़ में मोदी सरकार अडचन खड़ा नहीं करती। वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ऐसे बेबुनियाद, झूठे बयानों से न सिर्फ प्रधानमंत्री पद की गरिमा घटती है, बल्कि जन मानस में ऐसे उत्कृष्ट पद के विरूद्ध गलत संदेश भी जाता है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिरोधी गठबन्धन से घबराकर ऐसे फर्जी ब्यानों के माध्यम से जनता को भ्रमित करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं जिसे बिहार की समझदार जनता अब आगे बढ़ने नहीं देगी और मोदी को अगले चुनाव में गद्दी से उतार फेंकेगी ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *