मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

जाति आधारित गणना कार्यों को लेकर पर्यवेक्षकों के साथ की गई समीक्षा बैठक

जाति आधारित गणना कार्यों को लेकर पर्यवेक्षकों के साथ की गई समीक्षा बैठके

कुर्साकाँटा /प्रतिनिधि (मालंच नईसुबह) –सीमावर्ती प्रखंड मुख्यालय सिकटी स्थित सभाभवन में बुधवार को जाति आधारित गणना फेज 2 को लेकर बीडीओ परवेज आलम की अध्यक्षता में पर्यवेक्षीय क्षेत्र के पर्यवेक्षकों के साथ गणना कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने अब तक किये गए कार्य की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस क्रम में सभी पर्यवेक्षकों को जल्द से जल्द गणना कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया। ताकि फिर पर्यवेक्षक स्तर एवं चार्ज पदाधिकारी स्तर पर कार्यों का पुनर्विक्षण किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्थगित गणना कार्य को शुरू करने का आदेश है, जिनमें ऑफलाइन और ऑनलाईन का कार्य हुआ भी है। उन्होंने सभी को इस कार्य को गंभीरतापूर्वक करने का निर्देश देते हुए इसमें लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्यवाही की चेतावनी दी। उपरोक्त जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। लेकिन अपलोडिंग का कार्य अभी शेष है। गणना कार्यों की सूक्ष्मता से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *