मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

गर्म दरभंगा में वर्षा हो तो जल जमाव व किचर जैसी आफत भी साथ लाती है

गर्म दरभंगा में वर्षा हो तो जल जमाव व किचर जैसी आफत भी साथ लाती है

दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह। हल्की व लगातार हो रही बारिश कू कारण दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के कई जगह जल जमाव कई कई घंटों लग रही। शहर का मुख्य सड़क हो या गली मोहल्ले का सड़क जल जमाव लगी रही। नालो की नियमित सफाई नहीं होने और लोगों के द्वारा नालों पर अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण भी जल जमाव अधिक समय तक लगी रहती है। अधिकांश जगहों पर इस तरह की स्थिति शनिवार की सुबह से हो रही लगातार वर्षा से शहर की स्थिति काफी खराब हो गई। दरभंगा में शुक्रवार से लगातार हो रही वर्षा ने एक ओर जहा वर्षा होने से तपती हुई गर्मी से लोगों को राहत मिली और मौसम सुहाना हुआ है तो वही दूसरी और लगातार हो रही वर्षा ने शहर की सूरत बिगाड़कर रख दिया है। शहर के अधिकतर वार्ड में दो से तीन फिट पानी जमा हो गया है। लोगो का जनजीवन वर्षा आवश्यक है लेकिन यहां तो जल जमाव और किचर से लोगों का जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो जाता है वही कई निजी स्कुल को बंद कर दिया गया है। छोटे व्यापारी हों या फिर प्रतिदिन कमाने खाने वाले लोगो के बेरोजगार पर भी असर इसका पड़ता है की जरुरत के लिए घर से निकल रहे है उनको पानी और जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने दो और दिन बारिश होने के आसार बताए गए है। वर्षा का जल जमाव दरभंगा टावर चौक,दरभंगा नगर निगम परिसर एवं परिसर के बाहरी क्षेत्र मारवाड़ी उच्च विद्यालय वाली सड़क, नगर भवन,खान चौक, सकमापुल सड़क सहित कई जगहों पर जल जमाव लगी रही।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *