काम मांगो अभियान एवं बाल संरक्षण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर त्रिवेणीगंज के पंचायतो के लिए रवाना किया गया
सुपौल प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
काम मांगो अभियान एवं बाल संरक्षण जागरूकता रथ को त्रिवेणीगंज प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा विजय कुमार नीलम ने हरी झंडी दिखाकर त्रिवेणीगंज के पंचायतो के लिए रवाना किया। ये रथ त्रिवेणीगंज प्रखंड के सभी पंचायत के ग्रामीण इलाके मे घूम – घूम कर बाल विवाह, बाल श्रम, मानव व्यपार आदि मुद्दों पर जागरूक करेगी। जिन मजदूरों का जॉब कार्ड नहीं बना है उन्हे बनवाने मे मदद के साथ ही जिन मजदूरों का जॉब कार्ड पूर्ब मे बना हुआ है उनको मनरेगा के माध्यम से काम दिलाया जायेगा। और जिन मजदूरो का मनरेगा श्रम में राशि भुगतान नहीं हुआ है उनके लिए जन आकलन करेगी। मौके मौजूद एक्शन ऐड के जिला समन्वयक दानिश मेराज, प्रखंड समन्वयक पंकज कुमार एवं , पंचायत समिति बौधि यादव , खुशबू कुमारी, विकाश मित्र सुलेखा कुमारी मौजूद थे। कुशहा पंचायत के विकाश मित्र के दरवाजे पर बैठक कर जॉब कार्ड बनवाने के लिए 25 लोगो का आवेदन लिया गया।