कटहरा में बिजली करेंट से फर्नीचर मिस्री की हुई मौत
छातापुर।सुपौल प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
छातापुर थानाक्षेत्र के कटहरा वार्ड संख्या आठ में गुरुवार की संध्या एक फर्नीचर मिस्री की बिजली करंट की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक फर्नीचर मिस्त्री 55 वर्षिय विंदेश्वरी शर्मा सोहटा पंचायत वार्ड संख्या एक निवासी बताये जा रहे हैं। सूचना के बाद एएसआई पंकज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना क्रम की जानकारी ली। बताया जाता है कि मृतक कटहरा वार्ड संख्या एक निवासी सुग्रीव सिंह के घर कई दिनों से फर्नीचर बनाने का काम कर रहा था। इसी क्रम में बिजली चालित औजार से लकडी पर रंदा मारने के दौरान विद्युत स्पर्शाघात हो गया। हद तो तब है जब करंट से मौत की जानकारी मृतक के परिजनों को नहीं दी गई, मृतक के शव को सोहटा चुन्नी पथ में बने पूला के समीप रखकर सभी निकल गए। बाद में ग्रामीणों ने शव की पहचान करने के बाद इसकी जानकरी मृतक के परिजनों को दी, मौके पर पहुंचे परिजनों में कहा कि मृतक कटहरा वार्ड आठ निवासी सुग्रीव सिंह के यहां काम करने गये थे। इधर घटना को दबाने को लेकर देरशाम तक हाइ वोल्टेज ड्रामा चला। जिसके बाद रात्रिकाल समाज के तथाकथित ठेकेदारों के द्वारा पंचायत कर लाश की कीमत लगाई गई और मामले को रफा दफा कर दिया गया। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी की मौत पूर्व में ही हो चुकी है। उनके दो पुत्र हैं जो रोजी रोजगार के लिए बाहरी प्रदेश गया हुआ है, घर में एक पुत्रवधू व उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं।