मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

एनसीसी दिवस अवसर पर नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गयी

एनसीसी दिवस अवसर पर नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गयी

फारबिसगंज प्रतिनिधि मालंच नई सुबह, एनसीसी दिवस पर नशा मुक्ति अभियान के तहद 35 वीं बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णियां, ट्रुप +2ली अकादमी फारविसगंज के द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित एक जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली निकालने से पहले संविधान दिवस पर विधालय मे एनसीसी कैडेटों, छात्र/छात्राओं के द्वारा भारत के संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। इस जागरूकता रैली को वि० के प्राचार्य तेजबहादुर सिंह एवं एनसीसी शिक्षक राजेश कु० बाल्मिकी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से भ्रमण कर पुनः विद्यालय प्रांगण में पहुंचा, जहां वि० में नशा मुक्ति पर एक भव्य कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का संचालन वि० के शिक्षक मनोज कुमार मेहता ने किया। जबकि रैली का मार्गदर्शन एनसीसी शिक्षक राजेश कु० बाल्मिकी कर रहे थे।

अपने संबोधन मे प्राचार्य तेजबहादुर सिंह ने एनसीसी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनसीसी से बच्चों मे राष्ट्र प्रेम की भावना की जागृति होते हैं। वहीं नशा के संबंध मे उन्होने कहा कि नशा करने से परिवार एवं स्वाथ्य पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ता है, अतः नशा नही करनी चाहिए।
वही कार्यक्रम का संचालन करते हुए मनोज कु० मेहता ने कहा शराब, सिगरेट, ताम्बाकु, बीड़ी, गुटका आदि का सेवन नही करना चाहिए ,इससे कई घर-परिवार  बर्वाद हो जाते हैं।
रैली में बच्चों के द्वारा कई तरह के स्लोगन एवं नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया -जैसे–
नशा मुक्त रहे बिहार ,
सुरक्षित रहे घर परिवार |
शराब पीकर जाओगे ,
घर नहीलौटकर आओगे
आदि स्लोगनों के द्वारा शराब नही पीने के लिए जागरूक किया |
शैलेन्द्र कु० झा ने कहा कि शराह पीने से कई तरह की बीमारियां हेते हैं
इस अवसर पर ललित कु० यादव ने भी अपने संबोधन मे कहा शराब या कोई भी नशा की ची ज स्वाथ्य के लिए हानिकारक है।
इस अवसर पर यदु सरदार, शैलेन्द्र कु०, रामविलास कु० मंडल, मोहन कु० झा, रतिचन्द यादव, विनोद कु०, ओमप्रकाश चौधरी, मुशताक आलम आदि मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *