आशियाने के लिये जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर है दर्जनों भूमिहीन परिवार
फारबिसगंज/ अररिया/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह) फारबिसगंज ऐतिहासिक काली मेला प्रांगण में बरसों से घर व दुकान बना कर रह रहे दर्जनों परिवारों के आशियाने उजाड़ देने के बाद बेवस निःसहाय परिवारों ने शुक्रवार को एक लिखित आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को देने अनुमंडल कार्यालय पहुंचा। जहां पीड़ित दर्जनों महिलाओं ने कहा कि वे लोग आशियाने उजड़ने के बाद स्थानीय विधायक से मिलकर अपनी समस्या की जानकारी दी। जहाँ से उनलोगों को आश्वासन देकर भेज दिया गया कि वरीय पदाधिकारी से बात हुई है। व्यवस्था की जा रही है। किंतु कुछ नही होने पर वे लोग गुरुवार को जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच से भी मिलकर उन्हें आवेदन दिये जाने की बात कर अपनी समस्या बताई। उनलोगों ने कहा कि वे लोग करीब 20 वर्षों से फारबिसगंज मेला प्रांगण में घर व दुकान बनाकर रह रहे हैं। अचानक करीब एक सप्ताह पूर्व भारी संख्या में पुलिसबल एवं जेसीबी मशीन के साथ प्रशासन द्वारा उनलोगों का आशियाना उजाड़ दिया गया। जबकि वे लोग 20 वर्षों से उक्त जगह रह रहे हैं, जिसका प्रमाण उनलोगों के पास है। जैसे वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल एवं नलजल योजना के तहत घर ओर नल का पाइप लाइन आदि। वाबजूद इसके हमलोगों का घर उजाड़ दिया गया।
महिलाओं में प्रमिला देवी, उषा देवी, रानी देवी, रेणु देवी, मलती देवी, प्रमिला देवी, उर्मिला देवी, रौशन खातून, सहित दर्जनों महिला व पुरुष शामिल थे।