मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर एक भारत-श्रेष्ठ भारत सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

फारबिसगंज/अररिया/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह):- फारबिसगंज प्रखंड के मॉडल गांव बघुआ में गुरुवार को आजादी के 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी, राष्ट्रपति से सम्मानित भृगुनाथ शर्मा की अध्यक्षता में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के लोक सम्पर्क एवं संचार ब्यूरो पटना के निर्देशानुसार रंगप्रभात के निर्देशक रविभूषण कुमार के निर्देशन में “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति गई। इस कार्यक्रम के सहयोगी संस्था के रूप में जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज, मारवाड़ी युवा मंच फारबिसगंज एवं संलाप जोगबनी की अहम भूमिका रही।  कार्यक्रम में रंगकर्मी दिनेश झा, सानु कुमार, आयुषी कुमारी, राहुल कुमार, जितु कुमार, ज्योतिष कुमार, आदि ने अपनी कलाओं से लोगों को स्वतंत्रता संग्राम की याद ताजा की। कार्यक्रम का संचालन जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ई. आयुष अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संलाप के मनीष राज, आशीष कुमार झा, श्रीनिवास कुमार सिंह, रमेश मंडल, दिलीप मुखिया, दिनेश पासवान, व अन्य की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *