आईरा इंटरनेशनल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बिहार प्रदेश अध्यक्ष ,प्रदेश महा सचिव एवम विभिन्न जिलाध्यक्षों ने पत्रकार हत्या की घोर निन्दा करते हुएअलग–अलग पत्रों से मुख्यमंत्री से दोषियो को सजा तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा की देने की मांग की
आईरा इंटरनेशनल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बिहार प्रदेश अध्यक्ष ,प्रदेश महा सचिव एवम विभिन्न जिलाध्यक्षों ने
पत्रकार हत्या की घोर निन्दा करते हुए अलग–अलग पत्रों से मुख्यमंत्री से दोषियो को सजा तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा की देने की मांग की
पटना डेस्क(मालंच नई सुबह) 18 अगस्त की अहले सुबह अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड के दैनिक जागरण के संवाददाता विमल कुमार यादव की अज्ञात अपराधियों द्वारा उनके आवास पर बुलाकर गोलियों से निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई। इस घटना का आईरा इंटरनेशनल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक जक्की ,बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुमन कुमार मिश्रा, ,प्रदेश महासचिव नीरव समदर्शी, नवादा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार,मधुबनी जिलाध्यक्ष गांधी मिश्र गगन एव अनेक पदाधिकारियों ने
पत्रकार हत्या की घोर निन्दा करते हुआ अलग–अलग पत्रों से मुख्यमंत्री से दोषियो को सजा तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा की देने की मांग की ।
इस अवसर राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक जक्की ने कहा की बिहार के मुख्यमंत्री स्वयं के हस्तक्षेप से दोषियों को कड़ी सजा दे हम यही उम्मीद भी करते है।
जबकि प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुमन कुमार मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री अब आईरा इंटरनेशनल के वर्षो की मांग पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करे। अन्यथा आईरा बिहार अब उग्र विरोध से परहेज नही करेगा।
वही प्रदेश महासचिव नीरव समदर्शी ने कहा की अब पानी सर से ऊपर जा चुका है वर्तमान परिस्थिति में यही कहा जा सकता है कि “याचना नही अब इन होगा जीवन जय या की मरण होगा।”
वही नवादा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटना की तीखी भर्त्सना किया है।उन्होंने कहा यह सूबे में गिरती कानून व्यवस्था को दर्शाता है। जब इस राज्य में सरकार, न्यायपालिका, विधायिका एवं कार्यपालिका के बीच दिन-रात का भेद मिटाकर कड़ी का काम करने वाले पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं, तो आमलोगों की स्थिति क्या होगी। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा,इंटरनेशनल नवादा जिला इकाई दोषी अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने, स्पीडी ट्रॉयल चलाकर दोषियों को फांसी की सजा देने एवं दिवंगत पत्रकार के एक आश्रित को नौकरी तथा 25 लाख रुपए मुआवजा राशि देने की मांग करता है। इस मौके पर आईरा के मगध प्रमंडल अध्यक्ष डॉ .पंकज कुमार सिंहा ,उपाध्यक्ष यशवंत कुमार सिंहा, अमन सिंहा , सन्नी भगत ,सनोज कुमार संगम ,राजेश कुमार ,आलोक वर्मा ,अनंत कुमार ,प्रभात कुमार,उपेंद्र कुमार ,संजय कुमार संजू ,अनिल शर्मा ,पिंटू कुमार ,रंजीत कुमार,अमृत बाबू ,विकास कुमार ,अभिषेक कुमार,रवि कुमार ,विजय कुमार ,विवेक कुमार ,कन्हाई चौधरी ,अभय कुमार रंजन ,राकेश कुमार चंदन ,संजय वर्मा ,संजय कुमार संजू ,बन्टू कुमार ,राकेश राजवंशी आदि ने शोक संवेदना प्रकट किया एवं पत्रकार के परिवार को उचित न्याय दिलाने की मांग किया है।