मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम पर फुटपाथ विक्रेता मजदूर संघ की ओर से दिया गया धरना

अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम पर फुटपाथ विक्रेता मजदूर संघ की ओर से दिया गया धरना

दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह, दरभंगा जिला फुटपाथ विक्रेता मजदूर संघ, दरभंगा के बैनर तले जिला शाखा की ओर से दरभंगा जिला फुटपाथ विक्रेता मजदूर संघ, दरभंगा के बैनर तले जिला शाखा की ओर से हम के श्रमिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संघ के संरक्षक, आरके दत्ता के नेतृत्व में दरभंगा नगर निगम दरभंगा पर फुटकर विक्रेताओं के विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु निगम परिसर में धरना प्रदर्शन किया। बता दें कि टीवीसी की बैठक में 8 वर्ष पहले लिए गए निर्णय को लागू नहीं होने से फुटकर विक्रेताओं में आक्रोश देखी जा रही है। इस धरना की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष कन्हाई दास एवं संचालन संघ के महानगर अध्यक्ष, कारी गामी द्वारा किया गया। नेशनल एसोसिएशन एस्ट्री ऑफ़ इंडिया के आवाहन पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपने हक अधिकार के लिए आवाज बुलंद किया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए हम के श्रमिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, रमन कुमार मिश्रा ने कहा लंबे संघर्ष के बाद फुटपाथ दुकानदारों के हित में वेंडिंग जोन अधिनियम बनाई गई है। लेकिन प्रशासनिकांत के कारण इस अधिनियम के तहत का लाभ नहीं मिल पा रही है और अपने  अधिकार और हद से वंचित हो रहे हैं। धरना प्रदर्शन समाप्ति के बाद नगर आयुक्त कुमार गौरव से मिलकर मांग पत्र दिया गया। और नगर आज से मांग करते हुए हमारी 9 सूत्री मांगों को जल्द पूरा किया जाए एवं टाउन वेंडिंग कमिटी को पुनः सक्रिय किया जाए प्रत्येक दो माह पर टीवीसी की बैठक नियमित रूप से हो, फुटकर विक्रेताओं को उजाड़ने एवं तंत्रवा करने की कार्रवाई पर अभिलंब रोक लगाई जाए, शास्त्री चौक स्थित वेल्डिंग जोन मार्केट को अतिक्रमण मुक्त कराई जाए एवं छूटे हुए दुकानों का सर्वे कराकर सर्वेक्षण सूची में जोड़ी जाए कर्ताओं को पहचान पत्र स्वरोजगार ऋण योजना का लाभ देने सहित विभिन्न मांगों पर ध्यान देने का आग्रह किया गया। धरना को संबोधित करने वालों में प्रकाश चंद प्रभाकर, बेचन पंडित,सूरज सहनी, मो शहाबुद्दीन, सोमनी देवी, मंजू देवी ,सविता देवी ,राम दुलारी देवी ,दौलत देवी, पानो देवी सहित अन्य शामिल थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *