ईद-उल-अजहा का पर्व बकरीद शांतिपूर्वक मनाया गया
पटना/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह) पालीगंजरविवार को नगर बाजार समेत सुदूर देहात क्षेत्र में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व धुमधाम से शांतिपूर्वक मनाया गया। नगर बाजार के तमाम मस्जिदों एवं सिंगोड़ी के ईदगाह में नमाज अदा कर कौम की तरक्की और मुल्क में शांति व भाईचारे की दुआ मांगी गई।
पालीगंज में पुलिस प्रशासन द्वारा नमाज अदा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।सभी मस्जिदों एवं ईदगाहों पर पुलिस बल की विशेष ब्यवस्था की गई थी।पालीगंज जमा मस्जिद पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष बिजय कुमार गुप्ता स्वयं पुरुष व महिला जवानों के साथ खड़े थे। सुबह सात बजे लोग घरों से निकलकर नमाजियों ने मस्जिदों ,मदरसों व ईदगाहों में इकट्ठा होकर नमाज पढ़ी।मदरसा सईदिया पालीगंज में मौलाना एहसान साहब ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कराई। मुल्क में शांति और कौम की तरक्की की दुआ मांगी गई।पालीगंज जमा मस्जिद के मौलाना ने कहा कि कुर्बानी के इस त्योहार को मुसलमान अमन-चैन के साथ मनाएं। कोई भी ऐसा काम न करें जिससे किसी को परेशानी हो।
सिंगोड़ी के ईदगाह मैदान में नमाजियों ने इकठ्ठा हुए जहां हाफिज ज़फर इमाम ने ईद-उल-अजहा की नमाज अकीदत के साथ अदा कराई। इस दौरान ईदगाह के बाहर भारी पुलिस बल तैनात थी।