पटना/बिहटा(मालंच नई सुबह)
रविवार को दानापुर रेल मंडल के सदिसोपुर स्टेशन को स्टेशन का पूर्ण रूप से दर्जा देने को लेकर सदिसोपुर गांव स्थित रामरतन उत्सव हॉल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनता के बैठक का आयोजन किया।वही इस बैठक में सदिसोपुर रेलवे स्टेशन स्थापना काल मे पूर्ण स्टेशन था बाद में इस स्टेशन को श्रेणी गिराते हुए साइडिंग स्टेशन के रूप में परिवर्तित कर दिया गया,विभागीय उदासीनता के कारण इसी तरह श्रेणी को नीचे गिराते हुए अंत मे आज इस स्टेशन को निजी क्षेत्र में दे दिया गया। इससे यहाँ के क्षेत्रीय लोगो में यहआक्रोश है कि समयनुसार किसी संस्था की उन्नति होती है परंतु दुर्भाग्यवश इस स्टेशन की अवनति की ओर ले जाया गया इसलिए जनता की माँग है कि पूर्व की भांति पूर्ण स्टेशन का दर्जा प्राप्त हो अन्यथा इस क्षेत्र की जनता आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगी इसकी सारी जिम्मेवारी विभाग की होगी।वही इस मौके पर श्रीचन्दपुर पंचायत के मुखिया अवधेश कुमार, सादिसोपुर पंचायत के मुखिया पति कवी कुशवाहा,सरपंच अजय कुमार सिन्हा,पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार,उपसरपंच शिव कुमार,शिव नेता,धनंजय उपाध्याय,बबलू सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।