पटना/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह) पटना । ” पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० जितेन्द्र कुमार ने कहा है कि शोध और नवाचार के बिना विश्वविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना संभव नहीं है I ” वे आज दानापुर में आयोजित आर. एन. टी.टी. कॉलेज में रिसर्च मेथडोलोजी पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान करने के दौरान संबोधित कर रहे थे I
मगद्य विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो० कुसुम कुमारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे शोधों की आवश्यकता है, जो नवाचार ला सके। नालंदा कॉलेज के बीएड विभागाध्यक्ष व पटना विवि शिक्षा संकाय सदस्य डॉ ध्रुव कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 में शोध और नवाचार को बढ़ावा दिया गया है और शिक्षकों की गुणवत्ता जांच के लिए ” राष्ट्रीय प्रोफेशनल मानक ” गठित होंगे I
डॉ० बी०के० मगलम् और डॉ० प्रवीण कुमार ने शोधार्थियों से अपील की कि वे शोध सिर्फ अपने कैरियर को ध्यान मे रखकर नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के हित का ध्यान में रखकर करें।
नागालैण्ड केंद्रिय विश्वविद्यालय की डॉ० रश्मि ने रिसर्च एथेकिस पर छात्रों का मार्गदर्शन किया वहीं प्रो० फैज अहमद एवं डॉ० संजीव कुमार पाण्डे ने अकादमिक राइटिग की बारिकियों से छात्रों को अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ राजेश कुमार, श्रीमती सेलिना कुमारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये I