पटना/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)पटना,२सितम्बर आज रमेश ओझा के प्रथम सुपुत्र संस्कार बाबू का चतुर्थ जन्मदिवस पर हर साल की तरह इस साल भी चित्रगुप्त मंदिर के प्रांगण में पौधारोपण किया गया| जदयू प्रदेश सचिव पूजा एन शर्मा और कमाल परवेज ने इस पहल की काफी प्रशंसा की| कार्यक्रम की शुरुआत सामाजिक कार्यकर्ता उर्मिला मिश्रा, राकेश वल्लभ,विवेक त्रिवेदी कमाल परवेज, पूजा एन शर्मा,शीला रोहतगी, विजय यादव ,सुदामा कुमार ने संयुक्त रूप से किया| इस कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि सारे पौधे को अलग-अलग लोगों द्वारा गोद भी लिया गया ।यह प्रशंसनीय पहल मानी जानी चाहिए |कार्यक्रम में एक श्लोगन भी दिया गया “वृक्ष लगाएं जीवन बचाएं”| श्लोगन के उद्घोष के साथ लोगो ने ऐसा कार्यक्रम अनवरत करते रहने का निर्णय लिया। इस अवसर पर पत्रकार,साहित्य सेवी नीरव समदर्शी ने कहा कि मै मुकेश ओझा के एक आग्रह पर इसलिए पहुँच जाता हूँ कि लोग विशेष दिवस के दिन कार्यक्रम की औपचारिकता करते है और मुकेश कार्यक्रम के बाद भी कार्य को लोकोपयोगी बनाए रखने का प्रयास करते है, जिस क्रम में आज पौधा रोपण के बाद उसे गोद भी लिया गया। उक्त कार्यक्रम में सुजित सिन्हा,मिनल अनुकृति,नीरव समदर्शी,सुशांत सिंह,सोनू मिश्रा और मनोज कुमार के साथ-साथ काफी संख्या में पर्यावरण प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे |तमाम लोगों ने संस्कार बाबू के चाचा मुकेश ओझा और आकाश वर्मा के इस पहल की काफी प्रशंसा की और समाज को एक आईना दिखाने तक की बात कह दी |