मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

पटना /आस-पास

राज्य निर्वाचन आयोग की टीम ने किया फुलवारी शरीफ के पंचायतों का भ्रमण

फुलवारी शरीफ।
आगामी पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सख्ती शुरू कर दी है।चुनाव आयोग का यह मानना है कि पंचायत चुनाव 2021 में फर्जी मतदाताओं पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। बोकस मतदाताओं को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को फुलवारी शरीफ के पंचायतों का भ्रमण किया।राज्य निर्वाचन आयोग के 4 सदस्य वाली टीम ने फुलवारी शरीफ के बोचा चक पंचायत का भ्रमण कर अधिकारियों के साथ प्रखंड में बैठक की।गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग के दीपक प्रसाद,मुकेश कुमार सिन्हा सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार के साथ फुलवारीशरीफ पंचायत के बोचा चेक गांव पहुंचे। वहां उन्होंने मतदान केंद्रों के निरीक्षण के बाद अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं।माना जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग अभी से ही फर्जी मतदाताओं को रोकने की रणनीति बनाना शुरू कर दी है। आपको बताते चलें कि फुलवारीशरीफ प्रखंड अंतर्गत कुल 14 पंचायतों में आगामी चुनाव को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई है । ग्रामीण क्षेत्रों में संभावित प्रत्याशी अपने-अपने जीत हार की गणित अभी से ही लगाना शुरू कर दिए हैं।मतदाताओं को लुभाने के लिए अभी से ही ग्रामीण क्षेत्रों में भोज भात का दौर भी शुरू हो गया है।ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता अपना मत किसे देंगे यह तो चुनाव परिणाम ही बताएगा लेकिन इतना तय है कि मतदाताओं के चुप्पी आगामी पंचायत चुनाव के परिणाम को चौंकाने वाला बनाएगा।बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की टीम बोचाचक स्कूल के मतदान केंद्र स्थल का निरक्षण किया। इस दौरान प्रखण्ड में बैठक कर कई दिशा निर्देश दिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *