मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

पटना /आस-पास

भोज में खाने के बाद बीमार पड़े आधा दर्जन से अधिक सभी की स्थिति खतरे से बाहर

  1. पटना डेस्क/बिहटा-शुक्रवार को प्रखंड के आनंदपुर गाँव के बिंदटोली गांव में भोज खाने के बाद एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग फूड प्वाइजनिग के शिकार हो गए है.बीमार लोग आस-पास दुकानों से दवा लेकर खा रहे थे।जब ज्यादा हालात खराब होने लगीं तो स्थानीय मुखिया के सहयोग से सभी परिजनों को बिहटा रेफ़रल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहाँ कुछ लोगों की हालत में सुधार हुई है।इस सम्बन्ध में आंदनपुर पँचायत मुखिया पति संजय कुमार ने बताया कि बिंदटोली गांव निवासी स्व.तेजन महतो के ब्रह्मभोज में मंगलवार को गाँव के ही विश्वनाथ महतो अपने बच्चों के साथ खाने पहुँचे थे औऱ खाना खाकर घर के लिए भी लेते आए थे।जहां ब्रम्हभोज में शामिल हुए परिजनों को बुधवार सुबह से तेज बुखार, उल्टी एवं दस्त होने लगा।जो धीरे धीरे बढ़ने लगी जिसके बाद सभी लोगो को एम्बुलेंस से रेफ़रल अस्पताल में इलाज को लेकर भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।भोज में खाने वालों में शिवकुमारी देवी (65) विश्वनाथ महतो (45),पार्वती देवी (35), मिठू कुमार (12), रूपा कुमारी (3) राधिका कुमारी (4) सोमारी कुमारी (7) विकाश कुमार (2)जिनमें बच्चे और बच्चियां भी शामिल थी, सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद बीमार को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
    वही जब इसकी जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार को मिली तो उन्होंने स्वास्थ्य टीम को प्रभावित गांवों में भेजा।और अभी बीमार लोगो को एम्बुलेंस से लाया गया जिसके बाद सभी को इलाज करने के बाद हालत में सुधार हुई है।जो अब खतरे की बात नही है।सभी लो बासी खाना खा लिये थे उसके बाद इन लोगो की हालत बिगड़ी थी

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *