बिहटा थानाअध्यक्ष अतुलेश कुमार हुए निलंबित, नए थानाध्यक्ष के रूप में ऋतुराज सिंह ने संभाला कमान
पटना/ बिहटा- स्वर्ण व्यवसाई मंटू कुमार गुप्ता की हत्या के मामले में पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने गुरुवार की देर रात कार्रवाई करते हुए बिहटा थानाअध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। वही बिहटा थाना के नए थाना अध्यक्ष ऋतुराज सिंह को बनाया गया वैसे आपको बता दें कि ऋतुराज सिंह पूर्व में विक्रम थाना के थानाध्यक्ष रह चुके हैं। नए थानाध्यक्ष बनते ही ऋतुराज सिंह ने बिहटा थानाअध्यक्ष का कमान भी संभाल लिया। वही थाना अध्यक्ष बनने के बाद थाना के तमाम पुलिस कर्मियों ने उन्हें बधाई भी दिया। वहीं थानाअध्यक्ष बनने के बाद ऋतुराज सिंह ने कहा कि स्वर्ण व्यवसाई हत्या में शामिल सभी अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में पुलिस काफी आगे बढ़ चुकी है और जल्द ही इस मामले का उद्भेदन किया जाएगा। गौरतलब हो कि अतुलेश कुमार सिंह कुछ दिन पूर्व ही बिहटा में नए थानाध्यक्ष के पद संभाले थे वहीं थानाअध्यक्ष बनने के बाद उनके कार्यकाल में गोलीबारी की दो घटनाएं हो गई जिसमें एक दवा व्यवसाई को गोली लगने से घायल हो गया तो दूसरा स्वर्ण व्यवसाई की गोली मारकर हत्या बीते मंगलवार की देर शाम कर दी गई ।वही हत्या के बाद व्यवसाय संघ के लोग बिहटा थानाध्यक्ष से काफी नाराज थे और पुलिस के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन भी कर रहे थे।वही पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने इस कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया और नए थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह को बनाया गया।