मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

पटना /आस-पास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के राष्ट्रसेवा में समर्पित 20 साल : अरविन्द सिंह

पटना डेस्क (मालंच नई सुबह) पटना।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि ‘सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास,सबका प्रयास ‘ और अंत्योदय के सिद्धांत पर आधारित मोदी सरकार की योजनाएं हमारे समाज के हर क्षेत्र को सशक्त बना रही हैं। कौशल आधारित शिक्षा को प्रोत्साहन देना,नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करना,डिजिटल विभाजन को पाटने के लिए कदम उठाना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हमारी युवाशक्ति की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कई रास्ते बना रहा है।वहीं दूसरी ओर देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नए मुकाम हासिल कर रहा विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान। देश की 70 % योग्य आबादी को लगाई गई कोविड 19 वैक्सीन की पहली डोज।श्री अरविन्द ने कहा है कि भारत COVID के बाद के निर्यात में एक मजबूत सुधार दिखा रहा है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 10.81 करोड़ से अधिक लाभार्थी पंजीकृत हुए है।प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 24.57 करोड़ से अधिक लाभार्थी पंजीकृत हुए है।अटल पेंशन योजना 3.32 करोड़ से अधिक लाभार्थी पंजीकृत हुए है।गरीबों को सस्ती इलाज और दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए रात दिन प्रयत्नशील है,मोदी सरकार जन औषधि केंद्र 3803 से अधिक कार्यात्मक है।आयुष्मान भारत 2.18 करोड़ से अधिक लाभार्थी है। 22.91 करोड़ से अधिक के सॉइल हेल्थ कार्ड्स वितरित हुए है।श्री सिंह ने कहा है कि ग्रामीण डिजिटल क्षेत्र को बढ़ावा देते ‘ मोदी सरकार ने भारतनेट 1.7 लाख से अधिक ग्राम पंचायतें ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ी है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से 1.13 करोड़ से अधिक किफायती आवास शहरी गरीबों के लिए स्वीकृत किए है।प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना से 27.74 लाख से अधिक के 10,000 रुपये के ऋण के लिए आवेदन स्वीकृत हुए है।जल जीवन मिशन से 8.27 करोड़ ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ पेयजल कनेक्शन प्रदान किया गया है। प्रधानमंत्री जी देश की चौमुखी विकास की ओर रात दिन प्रयत्नशील हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *