Skip to content
- पटना।प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह) पटना ट्रेनिंग कॉलेज (पटना विवि ) में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया I प्राचार्य प्रो ( डॉ ) आशुतोष कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी I इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में हर नागरिक को अपनी भूमिका स्वयं तय करनी होगी तभी स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनेगा I
मुख्य अतिथि संकाय सदस्य व नालंदा कॉलेज शिक्षाशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ ध्रुव कुमार ने कहा कि आजादी के बाद देश ने हर क्षेत्र में प्रगति की है और आज भारत एक महाशक्ति बनने की प्रक्रिया में है I हमें उन शहीदों के हमेशा याद रखना चाहिए, जिनके बलिदान से हम आज स्वतंत्र भारत में जी रहे हैं I उन्होंने कहा कि हमें सकारात्मक विचारों के साथ देश के विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा I
कार्यक्रम में डॉ ऋषिकेश बहादुर, डॉ राकेश कुमार, डॉ राजलक्ष्मी, कुंदन कुमार, रामनाथ राय, राजीव रंजन मोदी और जगत कुमार सहित काफी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी और छात्रों ने शिरकत की I