पटना /प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह) गांधी मैदान में चल रहे तीन दिवसीय बिहार दिवस उत्सव में आयोजित पुस्तक मेले में उदीप्तमान लेखिका दिव्या शर्मा की 87 लघुकथाओं का संग्रह ” कैलेंडर पर लटकी तारीखें ” का विमोचन वरिष्ठ लेखक मुकेश प्रत्यूष, डॉ ध्रुव कुमार, समीर परिमल, विभा रानी श्रीवास्तव, मधुरेश नारायण एवं मृणाल आशुतोष ने समवेत रूप से किया I
” साहित्य विमर्श प्रकाशन ” के स्टाल पर आयोजित इस विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय प्रगतिशील लघु कथामंच के महासचिव डॉ ध्रुव कुमार ने कहा कि नई पीढ़ी की सशक्त लघुकथाकार दिव्या शर्मा के कथ्य और कथानक में पर्याप्त विविधता है, जो उन्हें भीड़ से अलग करती है I
मृणाल आशुतोष ने कहा कि दिव्या शर्मा उन विषयों पर भी कलम चलाने में नहीं हिचकतीं, जिस विषय को अक्सर लेखक अनदेखा किया करते हैं।
कवि मुकेश प्रत्यूष ने कहा कि दिव्या नारी सशक्तीकरण की प्रतिनिधि के रूप में अपनी रचनाओं के साथ प्रस्तुत होती हैं I
समीर परिमल ने लेखिका को इस कृति के लिए ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर विभा रानी श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव, सुनील सिन्हा, मधुरेश नारायण, रिचा वर्मा, मीना परिहार
प्रकाशक सिद्धार्थ सहर, अभिराज ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए लेखिका दिव्या शर्मा को बधाई दी
I