पटनाभाई ही बना भाई के जान का दुश्मन, सुपारी किलर से करवाया हमला
पटना प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)
जाप नेता आनंद सिंह उर्फ डब्बू सिंह के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले चारों अपराधियों को पटना पुलिस ने धर दबोचा है. पकड़े गए अपराधियों के पास से तीन देसी पिस्टल,चार मैगजीन और नौ जिंदा कारतूस के साथ जाप नेता पर फायरिंग के दौरान इस्तेमाल किए गए कपड़ों को बरामद किया गया है. पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने मामले का उद्भेदन करते हुए कहा कि जिस रात जाप नेता पर हमला की गई थी, उसी शाम पुलिस को सूचना मिली की गर्दनीबाग स्थित एक प्रतिष्ठित मोबाईल विक्रेता प्रतिष्ठान ‘कीरत कम्युनिकेशन’ में हथियार के बल पर दो अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. जिस सन्दर्भ में गर्दनीबाग थाना कांड सं0-345 /21 दिनांक -12.09.21 धारा -392 भा द 0 वि 0 दर्ज किया गया. फिर उसी रात में सूचना मिली कि पाटलीपुत्रा थाना अंतर्गत मकान संख्या 155 / डी पाटलीपुत्रा कॉलोनी में करीब 11:30 बजे के करीब एक जाप नेता आनंद कुमार उर्फ डब्बू सिंह को अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा एवं उनके सगे भाई के द्वारा गोली मार दी गई है. इस संदर्भ में पाटलीपुत्रा थाना कांड संख्या -463 / 21 दिनांक -13.09.21 धारा -307 / 115 / 34 / 120 बी ‘ / 326 भा द 0 वि 0 एवं 27 आर्स एक्ट दर्ज किया गया।वहीं फरार सभी अपराधियों को लेकर पटना एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने चुनौती के रूप में लेते हुए तत्काल सीटी एसपी मध्य,सचिवालय एएसपी,पाटलिपुत्रा और गर्दनीबाग थानाध्यक्ष को शामिल कर विशेष टीम गठित की।
एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान में यह स्पष्ट हो रहा था कि गर्दनीबाग और पाटलिपुत्रा में घटित दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों का हुलिया ज्यादा मिल रहा है, दोनों जगह एक ही स्लीफ्ट डिजायर कार उपयोग की गई है। घटना के बाद से फरार चल रहे जाप नेता के सगे भाई अमित सिंह उर्फ वीरू सिंह उर्फ शेखर और उसके साथियों को गिरफ्तार करने को लेकर टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। जहां संदेही कार को लेकर जगह जगह बरामदगी को लेकर अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र में अटल पथ सर्विस लेन से एक स्वीफ्ट डिजायर BR01EX-7473 को रोका गया तो कार में मास्क लगाए बैठे तीन व्यक्ति पुलिस को देखते घबरा गए , पूछताछ की गई तो चकमा देने की कोशिश करने लगे जब सघन पूछताछ की गई तो अपना नाम अमित सिंह उर्फ वीरू उर्फ शेखर,मनमीत सिंह उर्फ मंझीत सिंह उर्फ ऋषि सरदार और राहुल सिन्हा उर्फ राहुल आनंद बताया।एसएसपी ने बताया कि तलाशी के क्रम में इनके कार से तीन देशी पिस्टल, चार मैगजीन,नौ जिन्दा कारतूस,कपड़े आदि भी बरामद किए गए. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि बरामद कपड़े वही है, जो जाप नेता पर गोलीबारी करने वाले अपराधियों द्वारा पहना गया था. गिरफ्तार अमित सिंह उर्फ शेखर उर्फ वीरू द्वारा घटना के संबंध में खुलासा करते हुए बताया गया कि इसका अपने सगे भाई आनंद कुमार उर्फ डब्बू सिंह से सम्पत्ति को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा है. इसी कारण उसने अपने पुराने दोस्त राहुल सिन्हा को एक कट्ठे जमीन के एवज में डब्बू सिंह की हत्या में साथ देने के लिए तैयार किया. राहुल सिन्हा भी पुराना अपराधी है और अन्तर्राज्यीय अपराधियों से भी इसका संबंध है. पूर्व में भी यह आर्म्स एक्ट, अपहरण (उत्तरप्रदेश) जैसे जघन्य काण्डों में जेल जा चुका है. खुलासा करते हुए अपराधी ने पुलिस को आगे बताया कि घटना के दिन एक अन्य अपराधकर्मी को बुलाया और हम सभी रात्रि पहर में स्विफ्ट डिजायर कार से डब्बू सिंह के आवास पर पहुँचे और जैसे ही मेरे बुलाने पर वह नीचे आए. हमने उन पर ताबड़-तोड़ गोलियाँ चला दी. एसएसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार कुख्यात एवं पेशेवेर मनमीत सिंह उर्फ मनजीत सिंह उर्फ ऋषि सरदार जिस पर 2019 में धनतेरस को ” माँ गायत्री ज्वेलर्स ” डकैती सह हत्या – कांड अगमकुआं सहित पूर्व के करीब डेढ दर्जन से अधिक जघन्य अपराधिक काण्ड दर्ज हैं. उसने अग्रतर खुलासा करते हुए बताया कि जेल में ही मेरी दोस्ती राहुल सिन्हा से हुई थी. हाल ही में जेल से छूटने के बाद इसने मुझे तीन लाख रूपये में डब्बू सिंह की हत्या करने की बात की थी. घटना से पूर्व हमने गर्दनीबाग में कीरत कम्युनिकेशन में लूट को भी अंजाम दिया था. पाटलीपुत्रा में गोली चलाने के बाद भागने के क्रम में हमलोग नालंदा गये. जहां लूटने की नीयत से रक्सा पेट्रोल पंप, थाना एकंगरसराय में भी गोलीबारी किए. एसएसपी ने बताया कि इनकी निशानदेही पर घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त गणेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़ाये अपराधियों से घटना के संबंध में गहन पूछताछ जारी है. साथ ही इनके अन्य अपराधिक इतिहासों को भी खंगाला जा रहा है।