मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

पटना /आस-पास

खगौल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील प्रत्येक रविवार को देंगे निःशुल्क सेवा

खगौल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील प्रत्येक रविवार को देंगे निःशुल्क सेवा

खगौल/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)गुरु पुर्णिमा के शुभ अवसर पर ,खगौल ( पटना ) के गांधी स्कूल रोड में आधुनिक सुविधाओं से लैस “ चिल्ड्रेन क्लिनिक ” का उद्घाटन ,यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ,बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर ने किया | इस मौके पर श्री मधुकर ने कहा कि खगौल, फुलवारी शरीफ, दानापुर, आसपास के जरूरतमन्द रोगियों को अब पटना जाने के बजाय खगौल आसपास में ही अच्छे चिकित्सकों कि सेवा मिल रही है | इसी कड़ी में एक और शिशु रोग विशेषज्ञ की बेहतर सेवा मिलेगी। उम्मीद है कि डॉ सुनील कुमार अपने व्यवसाय के साथ-साथ जरूरतमंदों की सेवा के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन सच्चे मानव / भगवान (डाक्टर ) के रूप में स्वस्थ जीवन प्रदान करते रहेंगे। उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।
जेनरल फिजिशियन एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार (एमबीबीएस, एमडी, डीसीएच,) पूर्व कार्यवाहक रजिस्ट्रार, कुर्जी होली परिवार, पटना ने अपने इस क्लिनिक में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यहाँ फिलहाल नेबुलाइजर, वार्मर,फोटो थेरेपी, एनआईसीयू,पीआईसीयू, जेनरल वार्ड, प्लस ऑक्सीमीटर आदि के साथ एमर्जेंसी सेवा 24 घंटे उपलब्ध है। यहाँ टीकाकरण की भी सुविधा उपलब्ध है। प्रत्येक रविवार को सुबह 9 बजे से दिन में 01 बजे तक जरूरतमंद लोगों के लिए फ्री कैंप लगा कर सेवा देंगे। उन्होंने कहा कि आमतौर पर कई बच्चों को जन्म के तुरंत बाद शिशु रोग विशेषज्ञ की जरूरत होती है, ताकि जन्म के बाद बच्चों के सही स्वास्थ्य के बारे में पता लगाया जा सके और समय से जरूरत के अनुसार इलाज किया जा सके, ताकि आगे आपके बच्चे को स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या न हो और बच्चा स्वस्थ रहे। यह क्लिनिक, खगौल ( पटना ) में दानापुर स्टेशन से दक्षिण ,गांधी स्कूल रोड, खगौल बाजार,मोती चौक से जाने पर, जगत नारायण कॉलेज से पहले है | इस मौके पर राजू सिन्हा, रजनीश रंजन सहित अन्य लोग मौजूद थे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *