मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

other पटना /आस-पास

आईरा इन्टरनैशनल रिपोर्टरस एसोसिएसन के पदाधिकारियों ने पत्रकार पेंशन में वृद्धि के लिए बिहार सरकार कोधन्यवाद दिया

पटना /प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह ) ।अब तक पत्रकारों को सेवानिवृत्ति के बाद ₹6,000 प्रतिमाह की सम्मान पेंशन मिलती थी, और उनके निधन के बाद उनके आश्रितों को ₹3,000 की राशि। लेकिन अब, यह राशि बढ़ाकर क्रमशः ₹15,000 और ₹10,000 कर दी गई है। यह फैसला बिहार के हजारों वरिष्ठ पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए न केवल आर्थिक सहारा है, बल्कि एक बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला कदम भी है।

 
 

बिहार सरकार के इस फैसले पर

आईरा  इंटरनैशनल रिपोर्टर्स एसोसिएसन  के प्रदेश अध्यक्षं सुमन कुमार मिश्रा ने कहा कि आईरा की वर्षो की  मांग पर सहानुभूति पूर्ण  फैसले के लिए मैअपनी पूरी  टीम की ओर से  बिहार सरकार को  धन्यवाद देते हुए  पुनः अनुरोध करता हु कि वैसे पत्रकार जिनको जिला अधिकारी से चुनाव के समय समाचार संकलन के लिए कार्ड मिला है उसे भी पत्रकार पेंसन योजना में रखा जायचाहे वो प्रखंड रिपोर्टर ही क्यों न हो

तथा  पत्रकार सुरक्क्षा कानून को भी   यथाशीघ्र लागू किया जाए |

 |वही आईरा  के प्रदेश महा सचिव नीरव समदर्शी  ने  कहा कि आईरा के लगातार मांग से सरकार संवेदनशील तो हुई लेकिन यह नाकाफी है जबतक पत्रकार सुरक्षा कानून लागु नही किया जाता है |वैसे  पत्रकारों के पक्ष में लिया गया वर्तमान फैसला के लिए भी मै बिहार सरकार  को दिल से धन्यवाद देता हु |

पत्रकारों  के पेंशन वृद्धि के फैसले पर  आईरा के  प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार,प्रदेश,गांधीजी, सचिव सुनील कुमार ,अनिसुल वारा, ,पटना जिलाध्यक्ष पंकज  दुबे,दरभंगा जिलाध्यक्ष भवन मिश्रा ,समस्तीपुर जिलाध्यक्ष संजय,लखीसराय के गोपालजी .सहरसारणजीत,.अररिया के सुमन कुमार ठाकुर अदि दर्जनों पदाधिकारियों ने धन्यवाद दिया

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *