मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

other

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत सज्जनपुरा पंचायत में ब्रह्माबाबा स्थान के निकट ढाई लाख रूपये की लागत से बने चबूतरे को उद्घाटन

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत सज्जनपुरा पंचायत में ब्रह्माबाबा स्थान के निकट ढाई लाख रूपये की लागत से बने चबूतरे को उद्घाटन

दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह।  मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत अपने बिधानसभा क्षेत्र के सज्जनपुरा पंचायत में रामजानकी मंदिर के बगल में छह लाख उन्चास हजार रूपये की लागत से बने सामुदायिक भवन तथा इसी पंचायत के ब्रह्माबाबा स्थान के निकट ढाई लाख रूपये की लागत से बने चबूतरे को उद्घाटन करने के बाद बेनीपुर बिधायक सह जदयू के प्रदेश प्रवक्ता प्रो विनय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार सूबे की हर गली और पगडंडियों तक अपनी विकास की निशानी छोड रही है। सड़क, स्वास्थय,शिक्षा,आधारभूत संरचना के मुद्दे पर  नीतीश कुमार की सोच और पहल का डंका बज रहा है। प्रो चौधरी ने नीतीश कुमार के शासन में विकास की रौशनी से गुलजार बताये हुए कहा कि नीतीश कुमार के शासन में आने से पहले बिहार की जो स्थिति थी वह देश स्तर पर पिछड़ेपन का पर्याय माना जाता था लेकिन नीतीश  कुमार के नेतृत्व में महागठवंधन की सरकार ने अपने संसाधन के बदौलत बिहार की उचाई को देश स्तर पर एक नया आयाम दिया जो एक उदाहरण साबित हो रहा है। वहीं विधायक प्रो चौधरी ने बिहार में चल रहे विकास कार्यो की जमकर सराहना करते हुए कहा है कि एक तरफ भाषण और विज्ञापन के सहारे केंद्र की मोदी सरकार हिन्दू मुस्लिम गाय गोबर पर अटकी हुई है दूसरी और बिहार की नीतीश सरकार अपने जनकल्याणकारी योजनाओं के बदौलत देश स्तरन पर सराहना प्राप्त कर रही है जो नितीश कुमार के बढ़ते जनाधार का मानक है। वही विधायक प्रो0 चौधरी ने बेनीपुर के विकास के लिए खुद को समर्पित एवं संकल्पित बताते हुए कहा कि देश स्तर पर यहां के विकास को स्थापित करना उनकी प्राथमिकता है जिसके लिए वे ततपर है।
इस समारोह में प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंदराय अमित कुमार राय ” बिट्टू” बाबा लाल बाबू झा ,कुंदन सिंह मुखिया, पप्पू सिंह; रमेश कुमार सिंह जनप्रतिनिधि व् बुद्धिजीवी  उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *