मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

other तिरहुत

छात्रों के अधिकार व सम्मान के लिए सालों भर काम करती है अभाविप

छात्रों के अधिकार व सम्मान के लिए सालों भर काम करती है अभाविप

मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह:–मोतिहारी एमएस कॉलेज सहित जिले के सभी कॉलेजों में मंगलवार को सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें सैकड़ों छात्रों ने सदस्यता ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस अभियान में परिषद पदाधिकारियों ने सैकड़ों छात्र- छात्राओं को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान संगठन के उद्देश्यों से भी छात्र- छात्राओं को अवगत कराया गया। वहीं एमएस कॉलेज के सदस्य प्रभारी आयुष गुप्ता ने कहा सदस्यता के विकास व छात्रों की समस्याओं अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा के समाधान में संगठन ने अग्रणी लिया। कॉलेज के छात्र- छात्राओं भूमिका निभाई है। उन्होंने छात्रों से ने भी संगठन पदाधिकारी व संगठन संगठन को और अधिक मजबूत के कार्यों से संतुष्ट होकर सदस्यता बनाने का आह्वान किया। वही छात्र- छात्राओं को संबोधित जिला सह सदस्यता  प्रभारी प्रियांशु सिंह एव जिला सदस्यता प्रभारी हिमांशु सिंह करते हुए कहा कि संगठन सदैव छात्रों के ही एकमात्र ऐसा संगठन है, जो हक में काम करता रहा है। कॉलेज साल भर छात्रों के लिए काम करती है। उन्होंने छात्रों से अपने अधिकार व सम्मान की रक्षा के लिए अधिक- से अधिक संख्या में परिषद की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की मैके पर नगर सदस्यता प्रभारी मृदुल कुमार, शशी कुमार,कुणाल सिंह, संजीत गिरी,सचिन कुमार,वरुण कुमार,आरती कुमारी,सोनिया कुमारी सुधांशु कुमार,रितिक कुमार और भी विद्यार्थी परिसद के छात्र छात्राए मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *