अविनाश भारद्वाज को दरभंगा सांसद बनाने के लिए मिथिलावादी पार्टी के दरभंगा जिला टीम का हुआ गठन
अविनाश भारद्वाज को दरभंगा सांसद बनाने के लिए मिथिलावादी पार्टी के दरभंगा जिला टीम का हुआ गठन
दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,मिथिला स्टूडेंट यूनियन मुख्य धारा के चुनाव में शामिल होने के लिए पूरे जोर शोर से तैयार हो रहा हैं आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए संगठन के राजनितिक विकल्प मिथिलावादी पार्टी का विस्तार किया जा रहा हैं जिसमे अविनाश भारद्वाज को दरभंगा संसदीय सीट से सांसद चुनाव लड़ने का घोषणा पहले ही किया जा चुका हैं इसी कड़ी में मिथिलावादी पार्टी के दरभंगा जिला टीम का घोषणा दरभंगा जिलाध्यक्ष विनय ठाकुर ने शनिवार को किया जिसमे संजय झा औऱ जितेंद्र पासवान को मिथिलावादी पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया बीके मिश्रा को कोषाध्यक्ष छात्र नेता अभिषेक कुमार झा को संगठन मंत्री चंदन ठाकुर को महासचिव छात्र नेता अमन सक्सेना को जिला प्रवक्ता अर्जुन कुमार दास औऱ कन्हैया झा को जिला सचिव सदरे आलम सब्बू को सदस्यता प्रभारी राघव झा को जिला बूथ प्रभारी जबकि प्रवीन झा को जिला सोशल मीडिया प्रभारी का नियुक्ति सौंम्पा गया हैं जिसकी घोषणा करते हुए एमपी के दरभंगा जिला अध्यक्ष विनय ठाकुर ने सभी नये पदाधिकारी को बधाई प्रेसित किया मीडिया को जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता अमन सक्सेना ने कहा की लोकसभा चुनाव में हमारे माननीय नेता अविनाश भारद्वाज जी दरभंगा सीट से सांसद का उम्मीदवारी दे रहे हैं जिसके लिए संगठन पुरे जोड़ से तैयारी में लग चुका हैं एमएसयू के राजनितिक विकल्प मिथिलावादी पार्टी का एजेंडा सिर्फ मिथिला क्षेत्र का विकाश हैं मिथिला में फैली कुव्यस्था भुखमरी बेरोजगारी अशिक्षा पलायन बाढ़ सुखार के खिलाफ आगामी लोकसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ खड़े उतरने का काम करेंगे हम लोगो के बिच जाकर बड़े बड़े राजनितिक पार्टियों को खुला चुनौती देने का काम करेंगे आखिर आजादी के 75 वर्ष के बाद हमारा मिथिला इतना पीछे क्यों हो गया एक तरफ जहाँ देश औऱ राज्य आगे की ओर बढ़ता गया वहीं हमारी मिथिला जो आगे होते हुए भी आज देश में सबसे पीछे खड़ा हैं एक समय था जब यह क्षेत्र देश का दूसरा सबसे बड़ा विकशित क्षेत्र में शामिल था लेकिन यहां के नेता पटना दिल्ली के नेता के इसारा पर चलकर मिथिला को अविकशित करने का काम किया हैं हम मिथिला औऱ दरभंगा के अस्मिता को वापस लाने की लड़ाई लड़ रहे हैं हमारी असली लड़ाई राजनितिक पार्टियों से ही हैं जिन्होंने हमें सिर्फ वोट बैंक के नाम पर इस्तेमाल किया हैं मिथिलावादी पार्टी इन्ही मुद्दों के साथ चुनाव में जाने का काम करेगा जिसकी जिम्मेवारी तमाम नये पदाधिकारियों को सौंम्पा गया हैं।