मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

साहित्य

साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष पद के लिए डा अनिल सुलभ ने नामांकन किया । ४ सेटों में, ४० निर्वाचक-सदस्य डा सुलभ के प्रस्तावक बने, आज किसी अन्य ने नामांकन नही किया

पटना, /प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह) पटना, ७ अगस्त। बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष पद के लिए, नामांकन के पहले दिन, शनिवार को सम्मेलन के वर्तमान अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने नामांकन किया। उनकी ओर से दस-दस की संख्या में कुल ४ सेटों में ४०निर्वाचक सदस्य डा सुलभ के प्रस्तावक बने।डा सुलभ ने दूसरे पहर १२-३० बजे, अपने प्रस्तावकों के साथ, निर्वाचन पदाधिकारी श्री पंडित जी पाण्डेय, अधिवक्ता, पटना उच्च न्यायालय के समक्ष अपना नामांकन-प्रपत्र भरा। इस अवसर पर दोनों सहायक निर्वाचन अधिकारी धनेंद्र चौबे तथा राधा रमण (दोनों अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय)भी उपस्थित थे। नामांकन के पहले सेट में सम्मेलन के अधिकारीगण प्रस्तावक बनें, जिनमे डा शंकर प्रसाद, डा मधु वर्मा, डा कल्याणी कुसुम सिंह (सभी उपाध्यक्ष), डा शिववंश पाण्डेय (प्रधानमंत्री), डा भूपेन्द्र कलसी (साहित्यमंत्री), डा पल्लवी विश्वास (कलामंत्री), कृष्ण रंजन सिंह (प्रबंधमंत्री),सुनील कुमार दूबे (अर्थमंत्री), पुस्ताकालय मंत्री जय प्रकाश पुजारी तथा भवन अभिरक्षक डा नागेशवर प्रसाद यादव सम्मिलित थे।

 सम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नृपेंद्र नाथ गुप्त अपनी अस्वस्थता के कारण नहीं उपस्थित हो सके।इनके अतिरिक्त डा सुलभ के पक्ष में तीन अन्य सेटों में ३० निर्वाचक भी प्रस्तावक बनें, जिनमे डा मेहता नगेंद्र सिंह, कुमार अनुपम, डा विनोद शर्मा, डा अमरनाथ प्रसाद, डा विनय कुमार विष्णुपुरी, श्रीकांत व्यास, पं गणेश झा, बुद्धेश प्रसाद सिंह, बच्चा ठाकुर, अंकेश कुमार, अम्बरीष कांत, डा पुष्पा जमुआर, डा सुधा सिन्हा, पूनम आनंद, डा अर्चना त्रिपाठी, राज किशोर झा, डा मनोज गोवर्द्धनपुरी, आनंद मोहन झा, अमरेन्द्र कुमार, विभा रानी श्रीवास्तव, डा शालिनी पाण्डेय, अशोक कुमार, शशि भूषण कुमार, मनोज कुमार झा, श्याम किशोर, डा कुंदन कुमार, रंजन कुमार, अर्जुन प्रसाद सिंह, आनंद मोहन झा तथा विजय कुमार दिवाकर के नाम सम्मिलित है। आज किसी अन्य ने इस पद के लिए अपना नामांकन नहीं भरा। आगामी ९ अगस्त,२०२१ तक प्रति दिन पूर्वाह्न ११-३० से अपराह्न ३ बजे तक नामांकन किए जा सकते हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *