मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

साहित्य

साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष पद पर नामांकन कल से । डा अनिल सुलभ साढ़े बारह बजे भरेंगे अपना प्रपत्र ,९ अगस्त तक किए जाएँगे नामांकन

पटना, ६ अगस्त। बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष पद पर निर्वाचन हेतु ७ अगस्त,२०२१ से नामांकन आरंभ हो रहा है। नामांकन-प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि ९ अगस्त,२०२१ निर्धारत है। सम्मेलन के वर्तमान अध्यक्ष ७ अगस्त को १२-३० बजे, सम्मेलन कार्यालय में, निर्वाचन पदाधिकारी पण्डित जी पाण्डेय, जो पटना उच्च न्यायालय में अधिवक्ता भी हैं, के समक्ष अपना प्रपत्र भरेंगे। सम्मेलन की नियमावली के अनुसार, १० प्रस्तावकों के साथ प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकते हैं। इन सबका सम्मेलन का निर्वाचक सदस्य होना अनिवार्य है। सभी प्रत्याशियों और प्रस्तावकों को आधार-कार्ड साथ में रखना होगा तथा उसकी प्रति नामांकन-प्रपत्र के साथ संलग्न करनी होगी।

निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पूर्व में जारी अधिसूचना, सं- निर्वाचन-१०२/ २०२१ , दिनांक- २३ जुलाई,२०२१ के अनुसार, नामांकन-पत्रों की जाँच १२ अगस्त, २०२१ को की जाएगी। नामांकन वापसी की तिथि १४ अगस्त, २०२१ निर्धारित की गई है। वैध प्रत्याशियों की सूची १६ अगस्त, २०२१ को प्रकाशित होगी। मतदान १८ सितम्बर,२०२१को सम्मेलन के कदमकुआं स्थित भवन में पूर्वाहन १० बजे से अपराहन ४ बजे तक होगा। इसी दिन अपराहन ४-३० बजे से मतगणना होगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *