फारबिसगंज अररिया:-/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)फारबिसगंज पंचवटी साहित्य मंच के द्वारा महान साहित्यकार वृंदावन लाल वर्मा की जयंती कवि सुरेश कंठ जी के निजी निवास पर रविवार को मनाई गई । इनका जन्म 9 जनवरी 1889 में मऊरानीपुर उत्तर प्रदेश में हुआ। इस जयंती समारोह का आयोजन पंचवटी साहित्य मंच बथनाहा के द्वारा किया गया। मंच के अध्यक्ष कवि सुरेश कंठ ने वृंदावन लाल वर्मा के साहित्यिक उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि वर्मा जी महान उपन्यासकार और नाटककार के साथ-साथ एक कुशल कहानीकार थे ।इनको भारत सरकार से पद्मभूषण सम्मान प्रदान किया गया, इन्हें साहित्यिक वाचस्पति और मानद डॉक्टरेट की उपाधि से विभूषित किया जा चुका है ।
पंचवटी साहित्य मंच के सचिव गज़लकार दिलीप समदर्शी ने कहा कि वृंदावनलाल देश के ख्याति प्राप्त साहित्यकार थे , इनके उपन्यास पर संगम एवं लगान जैसी फिल्म बनाई गई। इस जयंती समारोह एवं कवि गोष्ठी में उपस्थिति शिक्षक विद्यानंद मंडल ने वृंदावन लाल के साहित्यिक जीवन पर प्रकाश डाल। समारोह में शिक्षक शत्रुघ्न यादव, डाॅ० निर्मल कुमार पंडित, कृष्नानंद ठाकुर, मोदनारायन ठाकुर के अलावे और गन्यमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित थे।