बीते साल से सबक लेकर भविष्य की ओर बढ़ने का समय
पुराना वर्ष अपने साथ कई अनुभव, चुनौतियाँ और सीखें छोड़ गया।
अब उन पर अधिक ठहरने का कोई कारण नहीं।
नया वर्ष अपने साथ नई संभावनाओं की किरणें लेकर आया है।
आशाओं का यह नया अध्याय संकेत देता है किसमय निरंतर आगे बढ़ता है और
प्रगति भी उसी के साथ चलने में है।
हमारी प्राथमिकता अब यह होनी चाहिए कि
पिछली कमियों को पीछे छोड़ते हुएनए अवसरों का स्वागत किया जाए,और बेहतर भविष्य की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएँ।
|आप सभी को मालंच नई सुबह की और से नव वर्ष की हार्दिक सुभकामनाए





