झारखंड के 704 अग्निवीर देश सेवा के लिए तैयार
झारखंड प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
झारखंड का पहला 704 अग्निवाीर सैनिकों का बैच बुनियादी और उन्नत प्रशिक्षण को पूरा कर देश सेवा के लिए निकल गया है। इन 704 अग्निवीरों ने बुनियादी और उन्नत प्रशिक्षण को पूरा कर लिया है। अग्निवीरों को सेना की दो रेजिमेंटों में भेजा गया है, जहां वे भारतीय सैनिक के जवान के रूप में देश की सेवा करेंगे। सैन्य अधिकारी के अनुसार, 704 अग्निवीरों में से 520 अग्निवीर सिख रेजिमेंट तो वहीं 184 अग्निवीर पंजाब रेजिमेंट में शामिल हुए।
सिख रेजिमेंटल सेंटर के हरबख्श ड्रिल स्क्वायर में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अग्निवीरों को संबोधित करते हुए सैन्य सचिव लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने रेजिमेंट के आदर्श वाक्य ‘निश्चय कर अपनी जीत करूं’ को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। एसआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर शैलेश सती ने अग्निवीरों की बेदाग उपस्थिति की सराहना की। ब्रिगेडियर सती ने जवानों के अनुशासन, प्रशिक्षण और ड्रिल की भी तारीफ की। जवानों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के लिए उन्होंने ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षकों और कर्मचारियों की भी प्रशंशा की।