स्वतंत्रता दिवस समारोह ” के लिए मोतिहारी में झंडोतोलन कार्यक्रम का किया गया अंतिम पूर्वाभ्यास

0

पूर्वी चंपारण/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)
पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक, नवीन चंद्र झा द्वारा आगामी 15 अगस्त 2021″ स्वतंत्रता दिवस समारोह ” के शुभ अवसर पर मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान ,मोतिहारी में झंडातोलन कार्यक्रम का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया।
श्रीमती विनीता सिन्हा ,परीक्षमान पुलिस उपाधीक्षक, मोतिहारी एवं द्वितीय परीक्षमान प्रा नि समलदेव राम के नेतृत्व में एसएसबी, बिहार सैप,बी एमपी महिला प्लाटून, जिला सशस्त्र बल, जिला सशस्त्र बल महिला एवं बिहार होमगार्ड के जवानों द्वारा सलामी गारद का पूर्वाभ्यास किया गया।
स्काउट गाइड के द्वारा ड्रम बजाया गया ।
डीएवी स्कूल ,मोतिहारी के छात्र-छात्राओं ने श्रीमती अल्पना रतन ,म्यूजिक टीचर के नेतृत्व में राष्ट्रीय गान में भाग लिया ।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि परेड ग्राउंड की साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था की मुकम्मल इंतजाम किया जाए
इस अवसर पर ओएसडी नीतेश कुमार, रमेश कुमार साव पुलिस उपाधीक्षक रक्षित पुलिस केंद्र ,मोतिहारी के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारी गण एवं कर्मी गण उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here