मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

सैफगंज में जमीन विवाद को लेकर महिला समेत तीन महिलाएँ घायल, बेटी का हार छीना, कपड़े फाड़े जाने का आरोप

फारबिसगंज/प्रतिनिधि मालंच नई सुबह:–  फारबिसगंज (अररिया)। थाना क्षेत्र के सैफगंज पंचायत वार्ड संख्या 07 में बुधवार सुबह जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार की तीन महिलाओं पर सात लोगों द्वारा हमला करने की गंभीर घटना सामने आई है। पीड़िता लीला देवी (42) ने फारबिसगंज थाना में आवेदन देकर मोहम्मद मुख्तार, मोहम्मद सिरोज, मोहम्मद शेख ऐजुल, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद रफीक उर्फ मोनू, मोहम्मद दानिश और बीबी अंजुम पर हथियार से हमला करने, गाली-गलौज, महिला उत्पीड़न और आभूषण छीनने का आरोप लगाया है।

घटना 04 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है। लीला देवी के अनुसार सभी आरोपी लाठी-डंडा, कुदाली, लोहे की रॉड और दबिया से लैस होकर उनके निजी जमीन पर जबरन पक्का पिलर गाड़ने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने पहले गाली-गलौज किया और फिर लीला देवी को बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। इस दौरान लोहे की रॉड और दबिया से वार कर उनका माथा फट गया।

मां को बचाने आई उनकी बेटी मनीषा कुमारी (19) पर भी आरोपियों ने नृशंस तरीके से हमला किया। इसी दौरान आरोपितों ने उसके गले का चांदी का 6 भरी का हार, जिसकी कीमत करीब ₹8000, जबरन छीन लिया।

परिवार की अन्य महिलाएँ—कंचन देवी (32) और मुनचुन देवी (38)—को भी आरोपितों ने लात-मुक्का और लाठी-डंडे से पीटा। कंचन देवी के साथ मारपीट के दौरान उसकी साड़ी और ब्लाउज फाड़ दिए गए, जिससे वह अर्धनग्न हो गई।

ग्रामीणों के एकत्र होने पर आरोपित फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया और थाने में लिखित आवेदन देकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित पक्ष का दावा है कि घटना का वीडियो भी उपलब्ध है।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *