एमडीएम के खाद्यान्न का बोरा बेचने के मामले में कटिहार के एक शिक्षक को निलंबित किए जाने के विरोध
सीतामढ़ी प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह) एमडीएम के खाद्यान्न का बोरा बेचने के मामले में कटिहार के एक शिक्षक को निलंबित किए जाने के विरोध में प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार “पप्पू” के निर्देश पर शिवहर जिला के शिक्षकों ने मंगलवार को शिक्षा विभाग कार्यालय के समक्ष बोरा बेचने के आदेश एवं निलंबन कि प्रति जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। -सरकार का आदेश था स्पष्ट
मौके पर जिला संघ के प्रभारी नवनीत कुमार मनोरंजन, अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह एवं प्रधान सचिव मोहम्मद शर्फुद्दीन ने कहा कि निदेशक, मध्याहृन भोजन योजना द्वारा पत्रांक – 983 दिनांक – 22/07/2021 के माध्यम से सभी जिलों को खाद्यान्न के खाली प्रति बैग दस रुपया की दर से बेचने का आदेश दिया गया था। संघ के कटिहार जिलाध्यक्ष मो. तमीजुद्दीन ने सर पर बोरा रखकर विभिन्न मुहल्ले में जाकर बेचने का प्रयास किया। यह मामला सोशल मीडिया में वायरल हो गया। सरकार ने विभाग की छवि धूमिल करने का आरोप लगा उक्त शिक्षक को निलंबित कर दी है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।— आदेश वापस लेने की मांग शिक्षक संघ के नेताओं ने निलंबन के आदेश को वापस लेने की मांग की है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष मिफताह आलम, संयुक्त सचिव अविनाश कुमार मिश्र, कार्यकारिणी सदस्य उमाशंकर सिंह, प्रवक्ता सत्येन्द्र कुमार यादव, सलाहकार आशुतोष कुमार रोहित, धीरेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.