पूर्वी चम्पारण/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)
पूर्वी चम्पारण पुलिस कि कार्यवाई के विरूद्ध में जिले के राजेपुर थाना पर लाल सलाम के लोगों ने धावा बोल प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध किया । जिसमें हजारों की संख्या में सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने हाथ में लाल झंडा लेकर पहुचें और जमकर विरोध किये ।
वहीं चारो तरफ लाल सलाम का नारा गूंज रहा था ।
आपको बतादें की पिपरा के CPIM के नेता राजमंगल प्रसाद पर एक हत्या के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है ।
इस मामले को लेकर थाना के समक्ष एक विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिससा मुख्य अतिथि के रूप पार्टी के विधायक दल के नेता अजय कुमार राज्यमंत्री अवधेश कुमार व् पूर्व विधायक रामाश्रय पहुचे थे ।
साथ ही हजारों महिला व पुरुष कार्यकर्त्ता हाथ में लाल झंडा लिए पहुच प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध किया । वही मौके पर पहुचे नेताओ ने कहा कि यहाँ कि पुलिस नियम संगत कार्य नहीं कर उनके नेता राजमंगल प्रसाद को गलत तरह से मुख्य अभियुक्त बता कर मामला दर्ज किया है । जो काफी गलत है और इसी परिस्थिति में उनके नेता को न्याय नहीं मिलता है तो ये आंदोलन और उग्र रूप लेगा ।