पूर्वी चम्पारणमोतिहारी के घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय श्रीपुर कसबा के परिसर में ग्राम विकास समिति श्रीपुर के बैनर तले संस्थापक अध्यक्ष उदय जायसवाल के नेतृत्व में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष, चिकित्सकों एवं स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से किया। समिति के संस्थापक अध्यक्ष उदय जायसवाल ने बताया कि शिविर में कई गांवों के करीब 1000 मरिजों का जांच किया गया। जांच के उपरांत मुफ्त दवाएं भी वितरित की गई। शिविर में मुख्य रूप से डॉ पुजा यादव, डॉ तृप्ति सिंह, डॉ पुरूषोत्तम कुमार, डॉ मोहम्मद फखरे आलम, डॉ के विश्वास की टीम ने मरिजों का जांच किया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पुजा यादव ने कहा कि मरिजों में मुख्य रुप से बुखार, उदर विकार, जोडों का दर्द, महिलाओं में खुन की कमी आदि रोग पाए गए हैं जिनका समुचित उपचार किया गया है। साथ ही मरिजों को कई हेल्थ टिप्स भी दिए गए।