मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

फुटपाथी दुकानों को उजारने से रोकने के लिए संघ के जिलाध्यक्ष कन्हाई दास ने नगर आयुक्त को सौंपा पत्र

फुटपाथी दुकानों को उजारने से रोकने के लिए संघ के जिलाध्यक्ष कन्हाई दास ने नगर आयुक्त को सौंपा पत्र

दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह। दरभंगा जिला फुटपाथ विक्रेता मजदूर संघ जिलाध्यक्ष , कन्हाई दास के नेतृत्व में दरभंगा नगर निगम के नगर आयुक्त, कुमार गौरव को फुटपाथ दुकानदारों को उजारने से रोकने के संबंध में पत्र सौंपते हुए नगर आयुक्त से मांग कर कहा कि सैदनगर से वार्मा मंदिर तक निगम कर्मचारी द्वारा फुटपाथी दुकानो पर जाकर सरकारी सहायता एवं ऋण देने के नाम पर दुकानदारों और उनके पिता के नाम की पूछताछ करने और फिर 10 दिनों के बाद दुकान हटाने को लेकर नोटिश दे दिया जाता है। संघ के जिलाध्यक्ष, कन्हाई दास ने कहा 22 सितंबर शुक्रवार को फिर से निगम कर्मी द्वारा मार्किंग की गई थी। जिसमें 24 घंटे के अंदर दुकानो को हटा लेने की बात कही गई और एसा नहीं होने पर नगर निगम प्रशासन द्वारा हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा हम फुटकर दुकानदारों की ओर से आग्रह हैं गरीब को न उजारा जाए। श्री कन्हैया ने दिए गए पत्र के माध्यम से पूछा क्या कारण है निगम प्रशासन द्वारा बार-बार हटाने की कोशिश की जाती है। दरभंगा शहर में बेनडिनग जोन मार्केट बनाने के लिए 14 जगहों को चिन्हित किया जा चुका है। जिसमें एक सैदनगर भी शामिल है। नगर आयुक्त से कन्हाई दास ने आग्रह करते हुए मांग किया इस‌ कार्यवाही पर अभिलंब रोक लगाई जाए और दुर्गा पूजा एवं छठ पूजा तक नहीं हटाने की कृपा की जाय। अगर एसा नहीं होता है तो दरभंगा जिला फुटपाथ विक्रेता मजदूर संघ दरभंगा नगर निगम परिसर में भूख हड़वाल पर बैठने को मजबूर होंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *