24 सितम्बर को अलीनगर के लहटा तुमौल में किया जाएगा विधिक जागरूकता
दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह:- अपर जिला न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला सेवा प्राधिकार, दरभंगा राम झा द्वारा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जुलाई, 2023 से दरभंगा के विभिन्न प्रखण्डों के पंचायतों में विभिन्न विषयों पर विधिक जारूकता किया जा रहा है। इसी कड़ी में 24 सितम्बर (रविवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अलीनगर प्रखण्ड के लहटा तुमौल सुहाथ पंचायत में विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता सुशील कुमार चौधरी, मोबाईल नम्बर – 9771673144 एवं पारा विधिक स्वयं सेवक नरेन्द्र कुमार राम द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम एवं नागरिक के मौलिक कर्तव्य के बारे में, मौलिक कर्तव्य एवं पोस्को एक्ट के बारे में, बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम, 2012 के बारे में, बिहार मोटर वाहन (संशोधन-1) नियमावली, 2021 के बारे में, बाल श्रम एवं जे.जे.(किशोर न्याय) अधिनियम के बारे में, मध्यस्थता प्रक्रिया और ए.डी.आर तंत्र के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा 09 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की भी जानकारी दी जाएगी।